बीती रात नगर के चरित्रवन मोहल्ले में स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई. घटना रात तकरीबन 10:30 बजे की है. इस घटना में विशाल मेगा मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में रखे सामान लगभग पूरी तरह जल गए हैं. अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन की टीम ने पहुंच कर रात 12:बजे तक आग पर काबू पा लिया.