नवादा जिले के महिला थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि युवक के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।