माता बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के पास आवारा गोवंश ने स्कूटी मे मारी टक्कर, स्कूटी पर सवार व्यक्ति घायल हो गया ।घायल को लाया गया जिला अस्पताल। डॉक्टर ने किया जांच के बाद मृत घोषित। परिजनों का कहना था कि अगर सही समय पर एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती तो व्यक्ति की जान बच सकती थी।