सलोन: सलोन के सीओ ने पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर गांव में लेखपाल व बीएलओ से अभद्रता मामले की दी जानकारी, बयान किया जारी
29:11:2025 को 11:30 सुबह सलोन सीओ यादवेन्द्र बहादुर पाल ने मीडिया को जानकारी दी। 28:11:2025 को देर रात पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर गांव में लेखपाल व बीएलओ से ग्राम प्रधान दीपक यादव व कृष्णा कुमार यादव ने अभद्रता व सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।