रादौर: गुमथला-जठलाना क्षेत्र में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, जर्जर हो रहीं सड़कें, बढ़ रहा हादसों का खतरा
गुमथला और जठलाना क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन भारी वाहनों के कारण जहां ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर हो रही है, वहीं कई बार इनसे हादसे भी घटित हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई न किए जाने पर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।