चम्पावत: त्योहारी सीजन में कुट्टू आटे की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई
नवरात्र एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चम्पावत द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं के साथ एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से कुट्टू के आटे के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय संबंधी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई और विभाग ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए।