बुलंदशहर: गैंगस्टर के 3 अपराधियों को न्यायालय ने सुनाई 2-2 वर्ष की कारावास व ₹5000 के अर्थदंड की सजा
एक अवैध व अनुचित सक्रिय गैंग बना रखा था। जिसका गैंग लीडर मनोज यादव था इस गैंग में कुल 15 सदस्य थे गैंग के सभी सदस्य अपने आर्थिक भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए अभियुक्तगण क्षेत्र मे विधुत तार व उपकरण चोरी करके आर्थिक व भौतिक लाभ कमाते थे। सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास था अभियुक्तों द्वारा किए जा रहे अपराधों से क्षेत्र की जनता व आस पास मे भय व आतंक व्याप्त था