बकावंड: बस्तर ओलंपिक सरगीपाल जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बस्तर जिले के बकावंड ब्लाक अंतर्गत बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन सरगीपाल जोन में ग्राम पंचायत सरगीपाल, बेड़ा उमरगांव,, रायकेरा,देवड़ा,छोटे देवड़ा,दशापाल, झाड़उमरगांव,डोडरेपाल,मसगांव,बोरपदर, कचनारएवं भिरलिंगा के प्रतिभागी विभिन्न खेलों में शामिल हुए। जिसमें पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने पर जोर दिया गया।