जावरा: जावरा ताल रोड पर 8 लेन पुलिया के नीचे बाइक और टेंपो की भिड़ंत, बाइक सवार घायल, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Nov 25, 2025 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस सै आज मंगलवार दिनांक 25 नवंबर को समय दोपहर 2:10 बजे मिली जानकारी के मुताबिक विकास पिता पीरुलाल मईड उम्र 26 साल निवासी ग्राम सिंदूरकिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया की 8 लेन की पुलिया के नीचे जावरा ताल रोड स्थान पर तीन पहिया टेंपो वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुए मुझे टक्कर मारी जिस में घायल हुआ मामला दर्ज।