खागा: हुसेनगंज पुलिस ने वांक्षित अभियुक्त मनीष पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, सहनीपुर गांव का मामला
Khaga, Fatehpur | Nov 30, 2025 फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर गांव से एक वांक्षित को हुसेनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज कार्यवाही की। पकड़ा गया मनीष पटेल पुत्र स्व दिनेश पटेल को BNS की धाराओं में दर्ज मुकदमे के वांक्षित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की है