मंझनपुर: तियरा जमालपुर में जमीन पर कब्जे की कोशिश से बढ़ा तनाव, दबंगों ने वृद्ध पिता-पुत्र और नाती को पीटा, तीनों घायल
करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में रविवार को जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गांव के दबंगों ने खेत के मामले में आपत्ति जताने पर 65 वर्षीय वृद्ध सहित उसके बेटे और नाती पर हमला बोल दिया। मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।