कुरई: सिवनी के शिवदयाल देशमुख को राज्य स्तर पर मिला तृतीय स्थान, “सहकार से समृद्धि गोष्ठी” में हुए सम्मानित
Kurai, Seoni | Nov 10, 2025 भोपाल स्थित राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के देवी अहिल्या सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय “सहकार से समृद्धि गोष्ठी” में सिवनी जिले का नाम गौरवान्वित हुआ। सोमवार को इस अवसर पर दुग्ध सहकारी समिति भीमपाठा से जुड़े शिवदयाल देशमुख को उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।