आंवला: आंवला पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और दस्तावेज तैयार कर घोटाला करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
आंवला में पुलिस ने सरकारी योजनाओं में करोड़ों रुपए की हेरा फेरी करने वाले ऐसे गिरोह का बुधवार को दोपहर 4:00 बजे पर्दाफाश किया है। जो जिंदा लोगों को मृतक दिखाकर उनके नाम पर विधवा और वृद्धावस्था पेंशन निकल रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।