शामगढ़: नगर परिषद ने वार्ड क्रमांक 14, 15 में पानी की समस्या दूर करने के लिए सबवेल निर्माण का कार्यक्रम रखा
नगर परिषद के द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव द्वारा गांधीनगर के वार्ड क्रमांक 13,14,15 में सब्वेल का निर्माण कार्य कार्यक्रम रखा गया जानकारी देते हुए बताया गया है कि वार्ड वासियों को पहले चंबल लाइन के कारण एक छोर से दूसरे छोर पर समस्या आती थी तोपानी को लेकर परेशान होना पड़ता था।अब यह समस्या हल होगी मिलेगीवार्ड की जनता कोसुविधा