रोसड़ा: महादेव मठ वार्ड 12 निवासी वृद्ध व्यक्ति दुर्घटना में घायल, इलाज के दौरान मौत, शव का पोस्टमार्टम किया गया
रोसड़ा थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के पास बाइक की ठोकर से वृद्धि व्यक्ति घायल इलाज के दौरान मौत । मृतक की पहचान रोसड़ा महादेव मठ वार्ड संख्या 12 निवासी करीब 65 वर्षीय रवि पंडित के रूप में की गई है। रवि पंडित रविवार की रात काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ी दुर्गा स्थान के समीप तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।