भभुआ: माघव सिंह हत्याकांड में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास पर मृतक के भाई ने कहा- संतुष्ट नहीं, फांसी होनी चाहिए थी
Bhabua, Kaimur | Oct 30, 2025 बता दे कि माधव सिंह हत्याकांड में एक अभियुक्त साहिल राइन को भभुआ कोट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाया जाने के बाद मृतक के भाई ने गुरुवार की दोपहर कहा में संतुष्ट नहीं फांसी की सजा होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा जिसके द्वारा हमारे भाई की हत्या कराई गई थी। पुलिस उन सबों को निकाल दी।