मरकामगोढ़ी में चोरी का खुलासा, शक्ति पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sakti, Sakti | Nov 8, 2025 थाना सक्ती पुलिस ने मरकामगोढ़ी में घर और दुकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवर, नकदी और सामान चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका, मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित कुल ₹4,84,000 का माल बरामद किया गया है।