राजगढ़: सादुलपुर में तारानगर रोड पर बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराई, गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर घायल, चालक को क्रेन से निकाला गया
Rajgarh, Churu | Nov 30, 2025 सादुलपुर- तारानगर सड़क मार्ग पर शनिवार व रविवार की रात्री को एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे सादुलपुर में तारानगर पुलिया के पास एक बोलेरो गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, जिससे बोलेरो गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो में सवार बुलेट पुत्र जसवंत उम्र 28 वर्ष व कुलदीप पुत्र हनुमान 29 साल गंभीर घायल हो गए।