ज़मानिया: गाजीपुर में पुलिस ने अवैध कब्जे व मारपीट के मामले में की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर शहर के लंका पर अवैध तरीके से कब्जा करने और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।