रामपुरा: रामपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 महीने से लापता महिला को परिवार से मिलाया
बुधवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले की रामपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विजय सागरिया और उनकी टीम ने विगत पाँच माह से लापता 19 वर्षीय गुमशुदा महिला रवीना को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। महिला को राजस्थान के अजमेर जिले के ग्राम गोला, थाना पीसांगन से बरामद किया गया और उसे उसके परिवार से मिलाया गया। इस सफल अभियान के