सकलडीहा: सकलडीहा में खड़ी गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले दो नाबालिकों को पुलिस ने किया निरुद्ध, बरामद की 6 बैटरियां
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए कस्बा और आसपास के क्षेत्र में खड़ी वाहनों से बैटरी चुराने में शामिल दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी और छोटी कुल 6 बैटरियां बरामद की है। बताया जा रहा कि दोनों लंबे समय से बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। यह बैटरियां कबाड़ी की दुकानों पर बेची जाती थी।