बसिया: बरई गांव के किसान ने ढाई एकड़ में की टमाटर की खेती, कहा- अनपढ़ हूं, फिर भी 8 लाख की कमाई होगी
Basia, Gumla | Nov 29, 2025 बसिया प्रखंड के बरई गांव के रहने वाले हैं।वह पढ़ाई लिखाई नहीं किए हैं और बचपन से ही खेती-बाड़ी का काम कर रहे हैं और लगभग तीन माह पूर्व ढाई एकड़ जमीन में मल्चिंग विधि से टमाटर का खेती किए हैं।वहीं उन्होंने आगे बताया कि इस ढाई एकड़ जमीन में लगभग टमाटर के 10000 पौधे लगे हुए हैं और पैदावार भी काफी अच्छी हुई है और मार्केट में टमाटर का रेट देखकर लग रहा है।