एत्मादपुर: केके नगर से अन्य स्थानों पर ₹90 लाख की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का विधायक ने किया शुभारंभ
Etmadpur, Agra | Nov 9, 2025 एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति देते हुए के.के. नगर से विद्यापुरम पुलिया तक 30 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ वरिष्ठ जनों से कराया गया। साथ ही शोभा नगर में 50 लाख और बैकुंठी बाग में 10 लाख की लागत से सड़क निर्माण होगा। इन सड़कों के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।