गुरूर: मरकाटोला घाटी में तड़के भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने स्कार्पियो को कुचला, युवक गंभीर रूप से घायल
Gurur, Balod | Nov 25, 2025 धमतरी–जगदलपुर एनएच-30 पर स्थित ग्राम मरकाटोला घाटी में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम बागतराई निवासी एक युवक अपनी स्कार्पियो से रिश्तेदार के घर सतलौर (कांकेर) जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना आज 25 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे की है।