तांतनगर: दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कादामादा जंगल में चलाया वाहन जाँच अभियान
जिला मे बढ़ती दुर्घटनाओ से मौत पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर शनिवार को तांतनगर पुलिस ने कादामादा जंगल मे दो पहिया, चार पहिया वाहनों की जाँच अभियान चलाया, इसे देख बिना हेलमेट पहने युवा उल्टे पाँव भागे जो पकड़ मे आए उनका वाहन संख्या लिख कर चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया, वहीँ चार पहिया वाहनों के चालको को सीट वेल्ट लगाने का शक्ति से निर्देश दिया