सिवनी: सिवनी जिले में यूरिया की नई खेप पहुंची, 1333.890 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध
Seoni, Seoni | Dec 1, 2025 सिवनी जिले में सोमवार को ब्रह्मपुत्र कंपनी की यूरिया उर्वरक रैक रैक पॉइंट पर पहुंची, जिसके जरिए कुल 1333.890 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्रशासन ने प्राप्त उर्वरक को नियमानुसार विभिन्न डबल लॉक केंद्रों, सहकारी समितियों और पंजीकृत निजी विक्रेताओं को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला प्रशासन पूरे वितरण तंत्र पर निगरानी रख रहा है।