अन्तागढ़: अंतागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया है। जिसमे किसी प्रकार से कोई जनहानि तो नहीं हुआ।परंतु टक्कर मारने वाले ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह हो क्षतिग्रस्त हो गया है।ट्रक चारगांव मेटाबोदेली माइंस से लोह अयस्क भर कर गिधाली रही थी की उन्मुक्त खेल मैदान के पास सामने खड़े ट्रक को टक्कर मार दिया।