रौन: भिण्ड: मां निरंजना देवी धाम पर रामभूषण दास महारज की भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं लोग
Ron, Bhind | Nov 11, 2025 भिंड में निरंजना देवी धाम पर खनेता धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर1008 रामभूषण दास महाराज की भागवत कथा चल रही है जिस कथा को सुनने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है इस कथा का श्रवण करने के लिए समाजसेवी एवं आप के वरिष्ठ नेता जयदीप सिंह राजावत पहुचे जहां उन्होंने कथा वाचक राम भूषण दास महाराज को व्यास गद्दी पर माला पहनकर आशीर्वाद लिया है