समस्तीपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के मुसेपुर गांव में रास्ते को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग भी की. चाकूबाजी में जख्मी हुए युवक की पहचान मुसेपुर गांव के वार्ड 08 निवासी दिनेश राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.