कसमार: कसमार में छापामारी, सिंगपुर से अवैध शराब बरामद; पिरगुल में कोई गतिविधि नहीं मिली
Kasmar, Bokaro | Dec 1, 2025 अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। मुख्यालय रांची के अधीक्षक, उत्पाद ईआइबी के नेतृत्व में कसमार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित कम्पोजिट शराब दुकान, कसमार रोड कसमार और खैराछात्तर में औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित दुकानों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, अधीक्षक उ