गोपीकांदर: गोपीकांदर प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख मरसीलता मरांडी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
गोपीकांदर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मरसीलता मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी विभागों की सिलसिलेवर रूप से समीक्षा की गई। चीरापत्थर गांव में आंगनबड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति पर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि गांव में जाकर भवन की भौतिक स्थिति का प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया..