बैरिया: सुदिष्टपुरी धनुषयज्ञ मेला के प्रति प्रशासनिक उदासीनता पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- सब हो जाएगा ठीक-ठाक
Bairia, Ballia | Nov 25, 2025 सुदिष्टपुरी मैं लगे संत श्री सुदिष्ट बाबा के पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम विहार के गांव में प्रसिद्ध धनुष यज्ञ मेला का आज मंगलवार को प्रथम दिन रहा। 11 के लगभग मेले में स्थापित मेला प्रबंध समिति के शिविर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू पहुंचे। मेले के लिए आए चरखी झूला का परमिशन नहीं मिलने, रात्रि में कल्पवास करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस