कुंडम: महगवां में पीपल के पेड़ के पास सड़क हादसे में 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मर्ग कायम
कुंडम थाने मे 52 वर्षीय बेड़ीलाल नीवासी महगवा ने आज सुबह सूचना दी की बेटा मनोज सिंह जैन क्रेशर मे ड्राइवरी का काम करता था।जो बीती देर रात काम खत्म करते वापस बाइक मे घर महगवा आ रहा था। पीपल के पेड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारदी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्प्ताल ले गए।उपचार के दौरान मंगलवार बुधवार मध्यरात्रि 1.30 बजे मौत हो गई।