जावरा: माननखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 28, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी माननखेड़ा के प्रभारी राजेश मालवीय से आज शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 8:00 बजे मिली जानकारीके रतलाम चित्तौड़गढ़ रेलवे ट्रैकपर माननखेड़ा के समीप गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात 10:40 बजे सूचना करता अर्जुन पिता तुकाराम मीणा निवासी कचनारा ने चौकीमें सूचना दीकी रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्तिकी मौत हो। मर्ग कायमजांच जारी ।