सिहोरा: गोसलपुर थाना क्षेत्र के बीछी निवासी महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वालों पर मामला दर्ज
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि बिछी मझौली निवासी रवीना कोरी की शादी 7 दिसंबर 2020 को देवनगर निवासी पवन कोरी के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करता था। इसके बाद उसे मायके भेज देते थे। लेकिन जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने मारपीट शुरू कर दी।