दुमका: जिला क्रिकेट संघ दुमका की बैठक संपन्न, मैदान और पंजीकरण प्रक्रिया पर हुई विस्तृत चर्चा
Dumka, Dumka | Nov 23, 2025 जिला क्रिकेट संघ दुमका की बैठक संपन्न, मैदान और पंजीकरण प्रक्रिया पर हुई विस्तृत चर्चा दुमका, 23 नवम्बर : जिला क्रिकेट संघ दुमका की बैठक रविवार को A Team Cricket Ground स्थित कार्यालय में संघ के अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आसन सत्र को लेकर मैदान में चल रहे सफाई, पिच निर्माण एवं साइड स्क्रीन तैयार करने जैसे कार्यों की समीक्ष