मंडला: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रवक्ता ने मंडला MLA पर दिया बयान, कहा- MLA के रहते जल, जंगल व जमीन की हो रही कटाई
Mandla, Mandla | Nov 29, 2025 मंडला प्रवास पर पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया ने शनिवार को दोपहर 1:00 मंडला विधायक संपतिया उइके को लेकर बयान देते हुए कहा कि विधायक के रहते जल जंगल जमीन की कटाई हो रही है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जल्द ही भूमि माटी बचाओ अभियान शुरू करेगी। बीजेपी सरकार के रहते आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है जो संविधान के खिलाफ है।