आलोट: बरखेड़ा में 2 दिन पहले दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Alot, Ratlam | Dec 1, 2025 जावरा पिपलोदा रोड गांव बरखेड़ा में 29 नवंबर 2025 की शाम दशरथ पिता गोवर्धन सेन निवासी गांव आक्या गहलोत थाना चोमेला जिला झालावाड़ हाल मुकाम जिसका उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ है एक्सीडेंट में गंभीर घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां युवक इलाजरत था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई,पिता गोवर्धन द्वारा पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने मर्ग क़ायम किया।