कोलेबिरा: ऐडेगा तालाब के पास मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, जलडेगा कोलोमडेगा निवासी एक व्यक्ति घायल
ऐडेगा तालाब किनीरकेला हरदीकुचा नाला मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत रविवार को हो गई,जानकारी के अनुसार, जलडेगा थाना क्षेत्र के कोलोमडेगा निवासी बालगोविंद सिंह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से जलडेगा मुख्य सड़क होते हुए लचरागढ़ की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।