लालगंज: छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ने अदवा नदी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया, दिए आवश्यक निर्देश
हलिया के अदवा नदी घाट पर आगामी छठ पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी लालगंज महेंद्र सिंह ने रविवार दोपहर बाद करीब 3:30बजे स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ को साफ सफाई समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।