गोविंदपुर: कमारडीह में रविवार दोपहर 12 बजे दो मंजिला मस्जिद की छत ढलाई का आयोजन हुआ, ज़िले से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
कमारडीह में दो मंजिला मस्जिद छत ढलाई का हुआ आयोजन जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से जंगलपुर, महुबनी, बरियो, सहराज, रामपुर मोड़, मोहनपूर, पतरिंग, मटियाला, बड़ा नवाटाड़ गायडेहरा, सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादाद में पहुंचे लोग. वहीं लोगों के सुरक्षा एवं ट्रैफिक को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. बता दें कि दो मंजिला मस्जिद छत