सहारनपुर: पुलिस लाइन पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी पैतृक भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया, SSP से लगाई गुहार
सहारनपुर के नकुड़ तहसील क्षेत्र के अम्बेहटा पीर गांव में एक भूमि विवाद सामने आया है। सोमवार को भाकियू भानु के नेतृत्व में मोहम्मद नागान नामक व्यक्ति ने एसएसपी सहारनपुर को शिकायत दी है कि उनकी पैतृक भूमि पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया है। उन्होंने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है।