लंभुआ: लंभुआ में बीज भंडार पर ताला लगा होने से किसानों ने किया हंगामा, अधिक रेट पर बीज देने का आरोप लगाया, एसडीएम से की शिकायत
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में राजकीय बीज भंडार के गेट पर ताला लगा होने से बीज लेने के लिए काफी संख्या में आए आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया और एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई के लिए मांग की। किसानों का यह भी कहना था कि केंद्र पर अधिक रेट में किसानों को बीज दिया जा रहा है। जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।सोमवार को सुबह 11 बजे लंभुआ ब्लॉक परिसर में राजकीय ब