अशोक नगर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू, बस स्टैंड पर कलेक्टर समेत सभी ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान
अशोकनगर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। बुधवार को बस स्टैंड पर कलेक्टर आदित्य सिंह सहित सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने झाडू लगाया। जगह-जगह डले कचरे को हटाकर श्रमदान किया। साथ ही सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने एकत्रित किए कचरे को कचरा वाहन में डालकर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।