जगदीशपुर: पूर्व विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने कहा- चुनाव में अगर माले साथ देती तो जगदीशपुर से राजद जीत जाता
जगदीशपुर के पूर्व विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने सुदामा प्रसाद और माले पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में अगर माले पार्टी खुलकर साथ देती तो निश्चित ही जगदीशपुर से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल चुनाव जीत जाते। पूर्व विधायक में पार्टी के अंदर भी भीतर घात का भी आरोप लगाया। इसकी जानकारी आज गुरुवार दोपहर 11:30बजे मिली।