बनियागांव में अवैध रूप से गौण खनिज रेत के उत्खनन करते 6 वाहनों पर दर्ज किया गया प्रकरण, की गई कार्रवाई
कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार खनि अधिकारी शिखर चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज जांच दल द्वारा जिले के ग्राम बनियागांव का औचक निरीक्षण में अवैध रूप से गौण खनिज रेत का उत्खनन करते पाये जाने के कारण उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपी गई। रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच टिप्पर और एक चैन माउण्टेन पोकलेन की जब्ती की