नौतनवा: झिंगटी महाव नाला के पास नशीली दवा के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा गया जेल
परसामलिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सेवतरी चौकी प्रभारी गोविन्दर यादव मय हमराय व एसएसबी की संयुक्त टीम मंगलवार को 4 बजे मुखबिर की सूचना पर झिंगटी महाव नाला के पास बगीचे से मोटरसाइकिल सुपर स्पेलंडर के साथ दो आरोपी को अवैध नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया। जहां जांच पड़ताल कर अग्रीम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।