सोनीपत: रोहित गोदारा-नवीन बाक्सर गैंग के 7 शार्प शूटर गिरफ्तार, STF सोनीपत ने अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद
हरियाणा पुलिस की STF सोनीपत यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा व नवीन बाक्सर गैंग के 7 सक्रिय शार्प शूटरों को सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से विदेशी व देसी पिस्टल, अतिरिक्त मैगजीन और करीब 200 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबर ज