दाड़ी: सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, 6 टन कोयला बरामद
सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरी जप्ती चलाया अभियान, 6 टन कोयला बरामद सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा कोलयरी सिरका नया कोयला स्टॉक के आस-पास छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान यहां इधर-उधर रखें लगभग 6 टन अवैध कोयला जप्त किया.ट्रक में सीएचपी जिसे 407 उठाकर कोयला स्टॉक में जमा करवाया गया। मौके पर जीएम यूनिट के एएसएसआई प्रमोद सिंह, गार्ड प्रेम कुमार है।