पाटन: प्रज्ञा धाम के पास कार ने दो युवकों को मारी टक्कर, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज किया
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि साजिद मंसूरी निवासी वार्ड नंबर 9 मदार चौक कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोस्त जो शादी में शामिल होने के लिए आए थे। जब वह अपने दोस्तों के साथ में ग्राम कुलुआ जा रहा था तभी प्रज्ञा धाम के पास एक कार ने उसके दोस्त निजामुद्दीन और बशीर खान और एक महिला को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए।